ETV Bharat / city

वेस्ट जिले की क्राइम डायरीः मामूली विवाद में युवक की हत्या से हर काेई रह गया दंग

बीते सप्ताह अगर वेस्ट जिले में आपराधिक घटनाओं की बात करें तो इसमें महज मामूली बात पर हत्या की वारदात से लेकर पिस्टल की नोक पर महिला से रेप जैसी घिनौनी और संगीन वारदातें हुई. जिले के अलग-अलग हिस्साें में कई बदमाशाें काे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरीः
वेस्ट जिले की क्राइम डायरीः
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:16 PM IST

नई दिल्लीः बीते सप्ताह वेस्ट जिला के तिलक नगर में महज सिगरेट पीने जैसी मामूली बात पर हुई झड़प में एक युवक की दो लोगों ने पीट पीटकर जान ले ली. इस घटना से हर कोई सन्न रह गया. पेशे से डिलीवरी ब्वॉय रेस्टोरेंट के बाहर सिगरेट पी रहा था तभी वहां खड़े दो सिख युवकों ने टोका. बात इतनी बढ़ गई कि उन दोनों ने चाकू से वार कर युवक की जान ले ली. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काे गिरफ्तार किया है.

वहीं कीर्ति नगर में एक महिला ने पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. हरि नगर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की यूपी से दिल्ली आते हुए मौत हो गई. दरअसल एसआई एक आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी से दिल्ली लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी.

वहीं हरी नगर थाने का ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग पिता बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं. तिहाड़ जेल में उसकी माैत हाे गयी थी. चाेरी के एक मामले में वह जेल में बंद था. उन्हाेंने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की थी. पिता काे उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके बेटे की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में रिसीवर सहित ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद

पुलिस ने कई मामले में बदमाशाें काे गिरफ्तार भी किया है. ख्याला पुलिस ने एक बरगलर को गिरफ्तार किया है. विकासपुरी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल भी बरामद की गई. इंद्रपुरी में भी एक बर्गलर पुलिस के हत्थे चढ़ा. जनकपुरी पुलिस ने इलाके के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल और बटनदार चाकू भी बरामद किया गया. वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड ने भी ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वालेता था को गिरफ्तार किया जिसके पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ साथ एक स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.

नई दिल्लीः बीते सप्ताह वेस्ट जिला के तिलक नगर में महज सिगरेट पीने जैसी मामूली बात पर हुई झड़प में एक युवक की दो लोगों ने पीट पीटकर जान ले ली. इस घटना से हर कोई सन्न रह गया. पेशे से डिलीवरी ब्वॉय रेस्टोरेंट के बाहर सिगरेट पी रहा था तभी वहां खड़े दो सिख युवकों ने टोका. बात इतनी बढ़ गई कि उन दोनों ने चाकू से वार कर युवक की जान ले ली. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काे गिरफ्तार किया है.

वहीं कीर्ति नगर में एक महिला ने पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. हरि नगर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की यूपी से दिल्ली आते हुए मौत हो गई. दरअसल एसआई एक आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी से दिल्ली लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी.

वहीं हरी नगर थाने का ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग पिता बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं. तिहाड़ जेल में उसकी माैत हाे गयी थी. चाेरी के एक मामले में वह जेल में बंद था. उन्हाेंने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की थी. पिता काे उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके बेटे की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में रिसीवर सहित ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद

पुलिस ने कई मामले में बदमाशाें काे गिरफ्तार भी किया है. ख्याला पुलिस ने एक बरगलर को गिरफ्तार किया है. विकासपुरी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल भी बरामद की गई. इंद्रपुरी में भी एक बर्गलर पुलिस के हत्थे चढ़ा. जनकपुरी पुलिस ने इलाके के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल और बटनदार चाकू भी बरामद किया गया. वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड ने भी ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वालेता था को गिरफ्तार किया जिसके पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ साथ एक स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.