नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले में पिछले एक सप्ताह में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें सबसे चौंकाने वाली घटना गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप से सामने आई है, जहां एक कांस्टेबल ने अपने हेड कांस्टेबल को गोली मारी दी. घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गईं. इसके अलावा आपराधिक मामलों में शामिल कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
दक्षिण पूर्वी जिले में 11 अक्टूबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के CRPF कैंप में कांस्टेबल के द्वारा हेड कॉन्स्टेबल को गोली मारने की सूचना मिली. जिसमें इलाज के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. मृतक पुलिस वाले की पहचान वकील सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस आरोपी आरक्षक अमन को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.
इसके अलावा लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने बंटी-बबली जोड़ी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कासिम खान उर्फ आरव जैन और महक जैन के रूप में हुई है. दोनों आरोपी पति-पत्नी बनकर चोरी को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें- वेस्ट जिला पुलिस के लिए पिछला सप्ताह गया बढ़िया, देखिए क्राइम डायरी
इसके अलावा जिले की कालकाजी पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे चार विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. DCP ने 13 अक्टूबर को मीडिया को दी गई जानकारी में इन विदेशी महिलाओं के बारे में बताया. फिलहाल गिरफ्तार चारों विदेशी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने पति को साजिश में फंसाने के आरोप में पत्नी के दोस्त को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया हैं. घटना की जानकारी 14 अक्टूबर को DCP के द्वारा दी गई.
बीते एक हफ्ते में जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा इन मामलों में संबंधित थानों की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही हैं.