नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग दो मामलों में वांटेड क्रिमिनल और मर्डर के मामले में फरार पेरोल जम्पर को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कुख्यात लुटेरा है, जबकि दूसरा हत्या के मामले में पैरोल जंप करके फरार चल रहा था.
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों की पहचान आकाश और प्रदीप उर्फ श्याम सिंह उर्फ सुंदर के रूप में हुई है. इन दोनों को नॉर्दन रेंज वन के एसीपी सुरेंद्र गुलिया और अभिनेन्द्र जैन की टीम ने गिरफ्तार किया है.
डीसीपी के अनुसार, पहले मामले में इंस्पेक्टर जयप्रकाश, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेश, विजेंद्र, बिजेंदर, हेड कांस्टेबल नवीन की टीम ने आकाश को गिरफ्तार किया. यह बुध विहार दिल्ली का रहने वाला है, जिसने हाल में विजय विहार इलाके में एक महिला से ढाई लाख रुपए की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.
वहीं, दूसरे मामले में सहायक सब इंस्पेक्टर अशोक, बाल किशन, हेड कांस्टेबल मंदीप, अनिल, कॉन्स्टेबल विकास डबास, कांस्टेबल राज आर्यन और विकेश की टीम ने ट्रैप लगाकर प्रदीप उर्फ श्याम सिंह को दबोचने में कामयाबी पाई. पुलिस के अनुसार, यह बेगमपुर में हुई हत्या के एक मामले में पैरोल जंप कर फरार चल रहा था. इसके ऊपर पहले से मर्डर सहित तीन मामले चल रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: बेगमपुर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप