नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार से 192 अस्पतालों में बुर्जुगों और गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इनमें 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरानी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग शामिल हो सकेंगे. वैक्सीन के लिए कोविन ऐप पर दोपहर 12 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 200 से नीचे आए संक्रमण के नए मामले, 1,335 सक्रिय मरीजों की संख्या
56 सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी वैक्सीन
दिल्ली के इन 192 अस्पतालों में 136 निजी अस्पताल भी शामिल हैं, जहां वैक्सीन के एक डोज के लिए 250 रुपये देने होंगे. वहीं राजधानी के 56 सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीनेशन किया जाएगा. आपको बता दें कि वैक्सीन लगवाने वाले तय कर सकते हैं कि उन्हें सरकारी या निजी किस अस्पताल में टीका लगवाना है.
- 6 दिन तक चलेगी वैक्सीनेशन प्रक्रिया
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में हफ्ते में 6 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं एक मोबाइल नम्बर से चार लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कोविन ऐप पर ही वैक्सीनेशन सेंटर्स का पता और समय की पूरी जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें : मिक्सोपैथी से बढ़ेंगे झोलाछाप डॉक्टर, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखा पत्र
फिलहाल वैक्सीन के लिए दिल्ली में ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं 2 मार्च के बाद कोविन ऐप पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. इसके अलावा वैक्सीन लेने के लिए विभाग ने 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए 20 तरह की पुरानी गंभीर बीमारियों की सूची जारी की है, जिन्हें रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से बीमारी का सर्टिफिकेट बनवाकर लाना होगा. इसके साथ ही आधार कार्ड, फोटो आईडेंटिटी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स लेकर आना जरूरी है.