ETV Bharat / city

दिल्ली: लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज 2200 के पार - दिल्ली में 400 से ज्यादा कोरोना केस

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2200 के पार हो चुका है. जबकि रिकवरी दर में लगातार कमी आ रही है और यह घटकर 97.95 फीसदी हो गई है.

covid health report of delhi
सक्रिय मरीज 2200 के पार
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में कमी आई है, यह आंकड़ा 0.6 फीसदी से घटकर 0.56 फीसदी हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर आ गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 0.34 फीसदी हो गई है.

24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 2 था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. उससे पहले फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,939 हो गई है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.

covid health report of delhi
कोरोना केस
'आज सामने आए 419 नए केस'
बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 419 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि यह बीते दो दिनों में भी यह आंकड़ा 400 से ज्यादा रहा है. बीते दो दिनों में क्रमशः 409 और 431 केस आए थे. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,43,289 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.86 फीसदी हो गया है.
दो हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 302 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,40,143 हो गई है. हालांकि रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है. इससे पहले 19 जनवरी को यह आंकड़ा 2334 था.


होम आइसोलेशन का आंकड़ा 1204

होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी 1204 होकर, करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले, 16 जनवरी को यह संख्या 1234 थी. अभी दिल्ली में कुल 518 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 74,326 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 47,120 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 27,206 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,32,27,870 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5711 में से 5129 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 582 पर मरीज हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में कमी आई है, यह आंकड़ा 0.6 फीसदी से घटकर 0.56 फीसदी हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर आ गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 0.34 फीसदी हो गई है.

24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 2 था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. उससे पहले फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,939 हो गई है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.

covid health report of delhi
कोरोना केस
'आज सामने आए 419 नए केस'
बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 419 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि यह बीते दो दिनों में भी यह आंकड़ा 400 से ज्यादा रहा है. बीते दो दिनों में क्रमशः 409 और 431 केस आए थे. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,43,289 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.86 फीसदी हो गया है.
दो हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 302 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,40,143 हो गई है. हालांकि रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है. इससे पहले 19 जनवरी को यह आंकड़ा 2334 था.


होम आइसोलेशन का आंकड़ा 1204

होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी 1204 होकर, करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले, 16 जनवरी को यह संख्या 1234 थी. अभी दिल्ली में कुल 518 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 74,326 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 47,120 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 27,206 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,32,27,870 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5711 में से 5129 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 582 पर मरीज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.