ETV Bharat / city

कोरोना: पार्षद सुमन डागर ने खुद जाकर ईशापुर वार्ड को सैनिटाइज किया

देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए केंद्रीय सरकार, राज्यों की सरकार, ग्राम पंचायत, नगर निगम सहित हर विभाग का प्रशासन लगा हुआ हैं. देश में कहीं भी कोरोना वायरस नहीं रहना चाहिए. दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा के ईशापुर वार्ड 45 की पार्षद सुमन डागार भी सभी गांव और कॉलोनी को सैनिटाइज करने में लगी है.

author img

By

Published : May 2, 2020, 8:39 PM IST

Councilor Suman Dagar himself sanitized the Ishapur ward due to corona
पार्षद ने ईशापुर वार्ड को सैनिटाइज किया

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए केंद्रीय सरकार, राज्यों की सरकार, ग्राम पंचायत, नगर निगम सहित हर विभाग का प्रशासन लगा हुआ हैं. देश में कहीं भी कोरोना वायरस नहीं रहना चाहिए. जनता का सेवक भी अपनी जान को हाथ पर रख कर अपने इलाके की चिंता में लगा है. दिल्ली के नजफगढ विधानसभा के ईशापुर वार्ड 45 की पार्षद सुमन डागार भी सभी गांव और कॉलोनी को सैनिटाइज करने में लगी है.


पार्षद ने ईशापुर वार्ड को सैनिटाइज किया




सैनिटाइजर युद्धस्तर पर

दिल्ली नजफगढ विधानसभा में ईशापुर वार्ड से सुमन डागार पार्षद आती है, इस वार्ड में ज्यादा गांव आते है. सुमन डागर ने अपने दिल्ली नगर निगम के सैनिक कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद मोर्चा संभाल लिया है.

वह अपने हाथों से गांव की गलियों को सैनिटाइज करने में लगी है. वार्ड में गांव के साथ साथ कॉलोनी भी आती है उन सभी कॉलोनियों को भी कोरोना वायरस मुक्त बनाने में पार्षद लगी है.


सुमन डागार पार्षद अपनी जान हाथों पर रखकर वार्ड की जनता चिंता करते हुए हर गांव और कॉलोनी में पहुंच रही है. लॉकडाउन पालन करते हुए, अपने चेहरे को कपड़े से कवर करते, हाथों में दस्ताने पहनकर अपनी आंखों को कवर किए हुए हैं.

सुमन डागार पार्षद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जब से दिल्ली में लॉकडाउन लगा है तभी से लगातार ईशापुर में सैनिटाइज कर रही है. अपने वार्ड को कोरोना वायरस बीमारी से मुक्त बनाना ही उनका लक्ष्य है.




नई दिल्ली: देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए केंद्रीय सरकार, राज्यों की सरकार, ग्राम पंचायत, नगर निगम सहित हर विभाग का प्रशासन लगा हुआ हैं. देश में कहीं भी कोरोना वायरस नहीं रहना चाहिए. जनता का सेवक भी अपनी जान को हाथ पर रख कर अपने इलाके की चिंता में लगा है. दिल्ली के नजफगढ विधानसभा के ईशापुर वार्ड 45 की पार्षद सुमन डागार भी सभी गांव और कॉलोनी को सैनिटाइज करने में लगी है.


पार्षद ने ईशापुर वार्ड को सैनिटाइज किया




सैनिटाइजर युद्धस्तर पर

दिल्ली नजफगढ विधानसभा में ईशापुर वार्ड से सुमन डागार पार्षद आती है, इस वार्ड में ज्यादा गांव आते है. सुमन डागर ने अपने दिल्ली नगर निगम के सैनिक कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद मोर्चा संभाल लिया है.

वह अपने हाथों से गांव की गलियों को सैनिटाइज करने में लगी है. वार्ड में गांव के साथ साथ कॉलोनी भी आती है उन सभी कॉलोनियों को भी कोरोना वायरस मुक्त बनाने में पार्षद लगी है.


सुमन डागार पार्षद अपनी जान हाथों पर रखकर वार्ड की जनता चिंता करते हुए हर गांव और कॉलोनी में पहुंच रही है. लॉकडाउन पालन करते हुए, अपने चेहरे को कपड़े से कवर करते, हाथों में दस्ताने पहनकर अपनी आंखों को कवर किए हुए हैं.

सुमन डागार पार्षद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जब से दिल्ली में लॉकडाउन लगा है तभी से लगातार ईशापुर में सैनिटाइज कर रही है. अपने वार्ड को कोरोना वायरस बीमारी से मुक्त बनाना ही उनका लक्ष्य है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.