नई दिल्ली : रघुवरपुरा वार्ड के बीजेपी निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि गांधीनगर इलाके में स्थित बुध बाजार वीर सावरकर मार्केट में 52 दुकानदारों ने सभी नियम ताक पर रखकर अतिक्रमण की हदें पार कर दी है. सभी दुकानें तहबाजारी के तहत आवंटित की गई थी.
उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों को 7 x 5 की दुकानें आवंटित हुई है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इन दुकानदारों ने अपनी दुकान का साइज 7 x 15 कर लिया है. इसके साथ ही छत पर भी निर्माण कर दो मंजिला बना लिया गया है. जिसकी वजह से इलाके में सारा दिन जाम लगा रहता है.
18 अप्रैल 2019 को निगम की तरफ से इन दुकानदारों को शाहदरा दक्षिणी जोन की एसी की तरफ से शो कॉज नोटिस भेजा गया था, लेकिन इन नोटिस का कुछ नहीं हुआ. उन्हें जानकारी मिली है कि अधिकारियों ने दुकानदारों पर दबाव बनाकर 20 लाख रुपये इकट्ठा किया और नोटिस को दबा दिया.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पूर्वी दिल्ली की आयुक्त से की है और कार्रवाई की मांग की है.