नई दिल्ली: नई आबकारी नीति को लेकर लोगों में गुस्सा है. स्थानीय निगम पार्षद और SDMC साउथ जाेन की डिप्टी चेयरपर्सन रेखा सांकला ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली को नशे में ढकेलना चाहते हैं और अपनी जेब भरना चाहते हैं. वे दिल्ली में जगह-जगह शराब की दुकान खोलना चाहते हैं, लेकिन हम इसका विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम यहां पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे, क्योंकि यहां पर शराब की दुकान खुलने के बाद अपराध बढ़ेगा, चोरी बढ़ेगी, हमारे युवा नशे के दलदल में फंसेंगे. धरने पर बैठी एक स्थानीय महिला ने बताया कि हम ठेका बिल्कुल भी नहीं खुले देंगे अगर शराब के ठेके जगह-जगह खुलेंगे तो अपराध भी बढ़ेगा और छोटे बच्चों पर भी असर पड़ेगा. उनकी आदतें भी बदलेगी और इलाके के बच्चे नशेड़ी बन जाएंगे, इसलिए हम आज यहां पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और जब तक केजरीवाल सरकार इस नई आबकारी नीति को वापस नहीं लेती, तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शराब के नए ठेकों का विराेध करेगी भाजपा महिला मोर्चा
दिल्ली सरकार की नई आबकारी योजना को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह ने पुष्प विहार पहुंच कर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने बताया था कि दिल्ली सरकार की इस नई आबकारी नीति से दिल्ली बर्बाद होने के कगार पर है. आज महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और अगर इस सरकार की आबकारी नीति से और भी अत्याचार बढ़ेंगे, इसलिए बीजेपी महिलाओं के सम्मान में पूरी तरह से मैदान में है.