नई दिल्ली: पहली अगस्त को देश भर में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा जिसे लेकर हर साल मुस्लिम समाज के लोगों में हर्ष उल्लास का माहौल देखा जाता है. वह एक-एक महीने पहले से ही बकरे खरीद कर रखते हैं. लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण इस बार बाजार में मंदी आई है.
लोगों की जेब पर पड़ा है असर
यही हाल नांगलोई मार्केट का है जहां दुकानदार बकरे ना बिकने के कारण परेशान हैं. इस बारे में बातचीत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मखदूम खान ने बताया कि हर साल नांगलोई मार्केट में हजारों की संख्या में लोग बकरे खरीदने आते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों की जेब पर असर पड़ा है जिसके कारण बकरों की बिक्री में गिरावट आई है. उनका कहना है कि बकरीद के समय मार्केट में बकरा बेचकर जाने वाले लोगों को मुनाफा होता था लेकिन इस बार बकरा बेचने भी कम लोग आए हैं और साथ ही बकरा खरीदने वाले लोग भी पहले की तरह दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं जिसका एक कारण कोरोना वायरस को लेकर लोगों के दिलों में डर का होना है.
बकरीद में मात्र 2 दिन शेष, फिर भी ठंडा पड़ा है बाजार
नांगलोई मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि इस समय तक वह काफी बकरे बेच दिया करते थे. लेकिन अब बकरीद में केवल 2 दिन का समय रह गया है. बावजूद इसके मार्केट में ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है और इस वजह से उनके कामकाज पर असर पड़ा है.