नई दिल्लीः कनॉट प्लेस थाना की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों के भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान उत्तम नगर के संतोष कुमार उर्फ नेपाली और त्रिलोकपुरी के योगेंद्र के रूप में हुई है. नई दिल्ली जिला के डीसीपी के अनुसार, आरके पुरम थाना में 2007 में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में पुलिस को संतोष की तलाश थी. ट्रायल फेस नहीं करने पर पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 2008 में इसे भगौड़ा घोषित किया गया था. आरोपी डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.
दूसरे आरोपी योगेंद्र काे उत्तम नगर थाना में 2001 में दर्ज दहेज और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस तलाश रही थी. लगातार फरार रहने की वजह से 2013 में तीसहजारी कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. भगौड़ों की पकड़ के लिए एसीपी विनय माथुर की देखरेख में कनॉट प्लेस के एसएचओ उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल रविंदर कुमार, कॉन्स्टेबल मोहित यादव और कॉन्स्टेबल नौरंग की टीम का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः ठक-ठक गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
भगौड़ों की पकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी और गोपनीय जानकारियां जुटा रही थी. 20 मार्च को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर टीम ने ट्रैप लगाया और दोनों आरोपियों संतोष कुमार उर्फ नेपाली और योगेंद्र को क्रमशः उत्तम नगर और त्रिलोकपुरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.