नई दिल्ली : दिल्ली की आबोहवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. हर इलाके की हवा में घुलता जहर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विपक्ष पर ताने कसती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए दिल्ली सरकार को निकम्मा सरकार बताया है.
'ग्रीन टैक्स के नाम पर वसूलते हैं पैसा'
अनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार ठहराया है उनका कहना है कि
ग्रीन टैक्स के नाम पर उन्होंने सिर्फ पैसा वसूलने का ही काम किया है. दिल्ली में बीते 7 सालों में कोई बड़ा काम नहीं हुआ, ना तो एंटी स्मोक मशीनें लगी है और ना ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति सुधरी है आदि.
सरकार से इस्तीफे की मांग
उन्होंने बताया कि जब तक
दिल्ली सरकार को कोर्ट से फटकार नहीं लगती तब तक उन्हें प्रदूषण रोकने का ख्याल भी नहीं आता और जब तक ख्याल आता है तब तक प्रदूषण के कारण 40 - 40 लोगों की जाने जा रही है. केजरीवाल सरकार निकम्मी सरकार है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
'विज्ञापन छपवा कर वाह वाही लूटने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपना चेहरा चमकाने की आदत है. वह भी सड़कों पर बड़े - बड़े विज्ञापन छपवा कर वाह वाही लूटने की कोशिश करते है.