नई दिल्ली: 'अग्नीपथ योजना' अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है. विपक्षी दल जोरो-शोरों से प्रदर्शन कर रहे युवाओं का समर्थन और केंद्र का विरोध कर रही है. ऐसे में आज यानी सोमवार को 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है, साथ ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी 'अग्नीपथ योजना' के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है, जिसमें कई छात्र संगठन सहित अन्य लोग शामिल होंगे. इसी बीच कांग्रेस से जुड़े प्रदर्शनकारी भी बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंच सिंघु बॉर्डर पार करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने हिरासत में लिया है.
फिलहाल पूरे देश में ही केंद्र सरकार के सेना भर्ती के नए नियम 'अग्नीपथ योजना' का विरोध देखा जा रहा है. अब इस मुहिम में न केवल युव, बल्कि विपक्ष के नेता और पार्टियां भी जुड़ गई है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है. साथ ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहा है. इसके लिए कांग्रेस से जुड़े प्रदर्शनकारी भी भारी संख्या में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से सिंघु बॉर्डर पर तैनात है. जहां कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर पार करने से रोका जा रहा है, वहीं जो ऐसा करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में ले कर अलग-अलग थानों में ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: 181 मेल एक्सप्रेस कैंसिल, 348 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द
गौरतलब है कि 'अग्नीपथ योजना' के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर लगातार एक मौसेज भी वायरल हो रहा है. इस मैसेज में भारी मात्रा में प्रदर्शनकारियों को हरियाणा और पंजाब से दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाणा की तरफ से सिंघु बॉर्डर को पार करने की कोशिश की जा रही है. यह प्रदर्शनकारी पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जिंदाबाद के नारे भी बॉर्डर पर सुनाई दे रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि 'अग्नीपथ योजना' का विरोध कर रहे इन प्रदर्शनकारियों में सेना भर्ती की तैयारी करने वालों की बजाय बड़ी उम्र के लोग ज्यादा संख्या में दिखाई दे रहे थे.