नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर पार्टियों के बीच लगातार जारी है. इसी बीच रविवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी और आप मिलकर लंबे समय से रिश्वतखोरी कर रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद अभिषेक दत्त ने यह आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में नगर निगम के अंदर लगातार भ्रष्टाचार और इसके लिए कांग्रेसी आवाज उठाती रही है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अधिकारी भी लिप्त हैं. जिसकी वजह से कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता, उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट तक पेश नहीं की जा रही है.