नई दिल्लीः पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. इसलिए बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कोंडली विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस मौके पर अमरीश गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने देशहित में काम किया है. कांग्रेस की नीतियों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे. कांग्रेस ने हमेशा देशहित में काम किया है. कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं.
'आप ने किया तहस नहस'
गौतम ने कहा कि कोंडली विधानसभा में विधायक होने के नाते जो उन्होंने काम किया था. उससे आगे आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया. बल्कि जो काम कांग्रेस ने किया था. उसे भी तहस-नहस करने का काम किया है.
'दिल्ली को दोबारा संवारेंगे'
गौतम ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनती है तो दिल्ली में रुकी हुई विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा. दिल्ली को दोबारा से सजाएंगे और सवारेंगे.
आपको बता दें कि शीला सरकार में डिप्टी स्पीकर रहे अमरीश गौतम ने 2017 निगम चुनाव के वक्त कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन कोंडली से भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर गौतम वापस कांग्रेस में लौट आये.