नई दिल्ली: राजधानी के ज्यादातर इलाकों में तालाबों की स्थिति बदहाल है. सुप्रीमकोर्ट ने भी तालाबों की स्थिति सुधारने के लिए आदेश दिया था कि देश में तालाबों का पुनः जीर्णोद्धार किया जाए ताकि घटते जलस्तर को दोबारा से बढ़ाया जा सके. उसके बावजूद करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी तालाब सूखे हुए हैं और बदहाली की मार झेल रहे हैं.
पल्ला-बख्तावरपुर रोड पर बने तालाब का जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने अलीपुर इलाके के पल्ला-बख्तावरपुर रोड पर बने तालाब का हालात का जायजा लिया. यह तालाब करीब दो बीघा जमीन पर बना हुआ है. इसका दोबारा से जीर्णोद्धार कराया गया है और दिल्ली सरकार द्वारा करोड़ो रुपये भी खर्च करने के बाद भी यह तालाब बदहाल है. तालाब में बच्चों ने क्रिकेट का मैदान बनाया हुआ है. तालाब में पानी नहीं होने की वजह से यहां पर बच्चे क्रिकेट खेलते हैं. दिल्ली में बारिश नहीं होने की वजह से लगातार जल स्तर घटता जा रहा है. उसी जल स्तर को बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए थे, लेकिन ज्यादातर तालाब बदहाल पड़े हुए है. तालाब के मुख्यद्वार पर गेट भी नहीं है.
शराबियों के बने मौज मस्ती का अड्डे
शाम होते ही बदहाल और सुनसान पड़े तालाब शराबियों के अड्डे बन जाते है. यहां पर शराबियों की महफिल सजती है. असामाजिक तत्व के लोग यहां पर अपने मनोरंजन का सारा सामान लेकर आते है. दिल्ली सरकार के करोड़ों रुपये तालाब के जीर्णोद्धार के लिए खर्च किए और शराबियों के शराब पीने के अड्डे बन गए हैं.