नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के आरोपी निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास किया गया.
ताहिर हुसैन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास ताहिर हुसैन पर लगे गंभीर आरोपदौलतपुरा वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद राजीव कुमार ने निंदा प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन पर जो आरोप लगा है, वह बेहद गंभीर और दुःखद है. राजीव कुमार ने कहा कि ताहिर हुसैन के घर से जिस तरह से तेजाब , पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल बरामद हुआ है. इससे साफ है कि दंगे की साजिश में ताहिर हुसैन शामिल थे. राजीव कुमार ने कहा कि कई वीडियो सामने आया है, जिससे साफ है कि दंगे में वह शामिल है.बीजेपी पार्षद का आरोप है कि ताहिर हुसैन के संपर्क में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी थे. जबतक जांच नहीं होती है, तबतक आम आदमी पार्टी को निलंबित किया जाना चाहिए. बीजेपी पार्षद ने कहा कि आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि ताहिर हुसैन के घर में उसे खींच कर ले जाया गया और वहां उसकी हत्या की गई.
इशरत जहां के खिलाफ निंदा प्रस्ताव राजीव कुमार ने बीजेपी नेताओं के भडकाऊ बयान पर कहा कि जो भी भड़काऊ बयान देते है, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि भाजपा पार्षद ने कपिल मिश्रा का बचाव करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है. शाहदरा साउथ जोन की बैठक में पूर्व कांग्रेस निगम पार्षद इशरत जहां के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया.