नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ निशांत पांडे ने त्रिलोकपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.
इस संबंध में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसे दुर्गेश पाठक ने संबोधित किया. इस दौरान रोहित कुमार भी मौजूद रहे. भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो सुनाया और दावा किया कि ऑडियो न्यू अशोक नगर की भाजपा निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ का है. जो बिल्डरों की मिली भगत से अवैध उगाही कर रहें हैं.
दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद निशांत पांडे ने न्यू अशोक नगर थाना में विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और दुर्गेश पाठक के खिलाफ एक शिकायत दी है. शिकायत में निशांत पांडे ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो ऑडियो सुनाया है. उसमें उनकी आवाज नहीं है, वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. साथ ही उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी राजनीतिक, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए यह साजिश के तहत यह काम किया है. यह दोनों नेता ने झूठे, मनगढ़ंत और आधारहीन आरोप लगाया हैं. जिससे उनकी सामाजिक, राजनीतिक और चरित्र को धूमिल करने का अनैतिक कृत्य किया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही
वहीं निशांत पांडे ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा की उनका निगम पार्षद के कार्यों में कोई दखल और नियंत्रण नहीं है. निगम पार्षद अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करती हैं. निशांत पांडे ने पुलिस से निवेदन किया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो ऑडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया है. उसे हटाया जाए साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है. अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.