ETV Bharat / city

त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार और AAP नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यू अशोक नगर की भाजपा निगम पार्षद के जेठ का एक ऑडियों सुनाया. जिसमें दावा किया गया कि भाजपा निगम पार्षद के जेठ बिल्डरों की मिली भगत की अवैध उगाही कर रहे हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ पार्षद के जेठ ने शिकायत दर्ज कराई.

Complaint filed against MLA Rohit Kumar Mehrolia and AAP leader Durgesh Pathak in New Ashok Nagar
त्रिलोकपुरी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ निशांत पांडे ने त्रिलोकपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.

इस संबंध में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसे दुर्गेश पाठक ने संबोधित किया. इस दौरान रोहित कुमार भी मौजूद रहे. भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो सुनाया और दावा किया कि ऑडियो न्यू अशोक नगर की भाजपा निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ का है. जो बिल्डरों की मिली भगत से अवैध उगाही कर रहें हैं.

AAP नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद निशांत पांडे ने न्यू अशोक नगर थाना में विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और दुर्गेश पाठक के खिलाफ एक शिकायत दी है. शिकायत में निशांत पांडे ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो ऑडियो सुनाया है. उसमें उनकी आवाज नहीं है, वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. साथ ही उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी राजनीतिक, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए यह साजिश के तहत यह काम किया है. यह दोनों नेता ने झूठे, मनगढ़ंत और आधारहीन आरोप लगाया हैं. जिससे उनकी सामाजिक, राजनीतिक और चरित्र को धूमिल करने का अनैतिक कृत्य किया गया है.


पुलिस मामले की जांच कर रही

वहीं निशांत पांडे ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा की उनका निगम पार्षद के कार्यों में कोई दखल और नियंत्रण नहीं है. निगम पार्षद अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करती हैं. निशांत पांडे ने पुलिस से निवेदन किया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो ऑडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया है. उसे हटाया जाए साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है. अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ निशांत पांडे ने त्रिलोकपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षदों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.

इस संबंध में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसे दुर्गेश पाठक ने संबोधित किया. इस दौरान रोहित कुमार भी मौजूद रहे. भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो सुनाया और दावा किया कि ऑडियो न्यू अशोक नगर की भाजपा निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ का है. जो बिल्डरों की मिली भगत से अवैध उगाही कर रहें हैं.

AAP नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

दोनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद निशांत पांडे ने न्यू अशोक नगर थाना में विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया और दुर्गेश पाठक के खिलाफ एक शिकायत दी है. शिकायत में निशांत पांडे ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो ऑडियो सुनाया है. उसमें उनकी आवाज नहीं है, वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. साथ ही उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी राजनीतिक, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए यह साजिश के तहत यह काम किया है. यह दोनों नेता ने झूठे, मनगढ़ंत और आधारहीन आरोप लगाया हैं. जिससे उनकी सामाजिक, राजनीतिक और चरित्र को धूमिल करने का अनैतिक कृत्य किया गया है.


पुलिस मामले की जांच कर रही

वहीं निशांत पांडे ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा की उनका निगम पार्षद के कार्यों में कोई दखल और नियंत्रण नहीं है. निगम पार्षद अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करती हैं. निशांत पांडे ने पुलिस से निवेदन किया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो ऑडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया है. उसे हटाया जाए साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है. अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.