नई दिल्ली: पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद बचाव और सावधानियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने वेबिनार का आयोजन किया. इसमें कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पुलिसकर्मियों और उनके परिवारवालों से दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बात कर उनका हाल-चाल लिया.
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने संक्रमण से ठीक हुए पुलिस के जवानों से बात कर, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान, उन्होंने आगे भी बचाव के साथ सावधानियां बरतने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: नए मामले और संक्रमण दर एक महीने में सबसे कम, 24 घंटे में 289 मौत
वेबिनार से जुड़ी डॉक्टरों की भी टीम
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर आयोजित इस वेबिनार से डॉ. मोहसिन वली, डॉ. अनिल जैसे डॉक्टरों की टीम भी जुड़ी थी. इन्होंने पुलिसकर्मियों से बात कर उनके वेलनेस के बारे में बाते करते हुए उपयुक्त सलाह भी दिया.