नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) पर शहीद भगत सिंह के नाम पर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है. गौतम गंभीर ने कहा कि भगत सिंह उनके जैसे करोड़ों युवाओं के आदर्श शक्ति और सरताज हैं. जिस तरह महात्मा गांधी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती, उसी तरीके से भगत सिंह की भी तुलना किसी से नहीं की जा सकती.
भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनका निवेदन है कि शहीद भगत सिंह की तुलना किसी से न करें, अपनी राजनीति अपने दम पर करें. भगत सिंह किसी भी पद और ओहदे से ऊपर हैं. गंभीर ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहीद भगत सिंह का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज के युग का शहीद भगत सिंह बताया है.
ये भी पढ़ें: अगले दो महीने में दिल्ली में 100 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हो जाएंगे तैयार : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन जारी कर सोमवार को हाजिर होने को लेकर रविवार को ट्वीट कर कहा था कि 'जेल की सलाखें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. कथित घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भगत सिंह बताए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौतरफा निंदा का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप