नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी को बहुत जल्द 2 नए कैंपस धीरपुर और रोहिणी में मिलने जा रहे हैं. दोनों नए कैंपस की आधारशिला CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने धीरपुर में रखी हैं.
इस दौरान दिल्ली सरकार के हायर एजुकेशन सेक्रेट्री IAS श्री संदीप कुमार मौजूद रहे. यह कार्यक्रम दिल्ली के धीरपुर में आयोजित किया गया. जहां पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सभी टीचर और स्टूडेंट समेत यूनिवर्सिटी की VC अनु सिंह लाथोर भी मौजूद रही.
नए कैंपस के शिलान्यास के दौरान अंबेडकर यूनिवर्सिटी की VC ने ईटीवी भारत को बताया कि आज पूरी अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
आज आखिरकार 2 नए कैंपस की आधारशिला रखी गई है. जिसके बाद अब कुछ ही सालों में नए कैंपस बनकर तैयार हो जाएंगे, जोकि दिल्ली में तमाम यूनिवर्सिटी के मुकाबले बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे.
इसके अलावा नए कैंपस की आधारशिला में यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हुए, जो बेहद ही उत्साहित नजर आए.
छात्रों का कहना था कि उनके लिए बेहद ही खुशी का मौका है, क्योंकि जल्द ही उन्हें सभी सुविधाओं से लैस नए कैंपस मिलने जा रहे हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह कैंपस काफी बड़े होंगे, काफी ज्यादा स्पेस होगा, प्ले ग्राउंड और लाइब्रेरी, लैब्स की सुविधाएं भी होंगी.
5 सालों में खोले 15 कॉलेज: CM
इस मौके पर दिल्ली के CM ने भी अंबेडकर यूनिवर्सिटी को बधाई देते हुए कहा कि बहुत जल्द कैंपस धीरपुर और रोहिणी में यूनिवर्सिटी को मिल जाएंगे जिसमें कि 4000 से 5000 तक बच्चे पढ़ पाएंगे.
पिछले 5 सालों में हम लगातार 15 नए कॉलेज खोल चुके हैं. यह शिक्षा क्रांति की तरफ एक अच्छा कदम है.