नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में अमित शाह ने अपने किसी कार्यकर्ता की सुध नहीं ली. अब चुनावी मौसम में वह कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं.
CM केजरीवाल ने गृहमंत्री पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनावी मौसम में अब गृह मंत्री अमित शाह अपने कार्यकर्ता के घर पर जाकर खाना खा रहे हैं. लेकिन पिछले साल में 5 साल में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ नहीं किया.
उनके बिजली का बिल कम करना हो, पानी का बिल जीरो करना हो ये काम केजरीवाल सरकार ने किए हैं. उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और फीस कम करवाने का काम भी दिल्ली सरकार ने किया है. दिल्ली वालों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई काम नहीं किया गया है.
सीसीटीवी को लेकर भी दिया जवाब
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ ही दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक सभा में कहा कि केजरीवाल ने एक भी कैमरा नहीं लगाया. अगले ही दिन वहां की आरडब्ल्यूए ने उनके भाषण का फुटेज उन्हें भेज दिया जो सीसीटीवी कैमरे से बना था. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में वह अब तक दो लाख कैमरे लगवा चुके हैं. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो वह 10 लाख कैमरे भी लगाएंगे.
उन्होंने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा लगाया है क्या. निर्भया फंड पूरा केंद्र सरकार के पास है. इसके बावजूद सुरक्षा के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया.
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोटों की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वह दिल्ली को संवारने के लिए झाड़ू पर ही वोट दें. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है बल्कि दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए है. इसमें सभी पार्टियों का सहयोग चाहिए ताकि दिल्ली को और बेहतर बनाया जा सके.