ETV Bharat / city

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाली, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम - cleaning workers strike

दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है. निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद एमसीडी स्वच्छ्ता कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल टाल दी है. मांग पूरी करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

हड़ताल पर कर्मचारी
हड़ताल पर कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाल दी है. निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल टाली गई है. कर्मचारियों ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

दरअसल, समय पर वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को सिविक सेंटर पर प्रदर्शन के साथ ही हड़ताल पर जाने का एलान किया था. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे. भारी विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों ने यूनियन के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया और उन्हें आश्वासन देकर हड़ताल टालने को कहा.

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी
MCD स्वच्छता यूनियन के संस्थापक आरबी ऊंटवाल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के एक होने से उन्हें उन्हें उम्मीद थी कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा लेकिन अब उनकी उम्मीद टूट गई है. नगर निगम जब तीन था उस वक्त जैसा हाल कर्मचारियों का था वही हाल आज भी है. उम्मीद थी कि केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज दी जाएगी और उनका बकाया क्लियर किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. निगम कर्मचारियों को वक्त पर वेतन नहीं मिल रहा, वर्षों से एरियर बकाया है, कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा. मेडिकल कैशलेस सुविधा उपलब्ध नहीं है. वर्दी सहित अन्य सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रही है.


ऊंटवाल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 27 जून से प्रदर्शन और हड़ताल की नोटिस लगाई गई थी लेकिन आज जब सिविक सेंटर पर वह लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो निगम अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. इसे देखते हुए 15 दिनों के लिए हड़ताल को टाल दिया गया है. 15 दिनों के अंदर अगर नगर निगम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लेता है तो वह लोग काम बंद कर हड़ताल करेंगे और दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगेगा.

इसे भी पढे़ं: पूरी नहीं हुई नालों की सफाई, बरसात में फिर डूबेगी दिल्ली?

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी में अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाल दी है. निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल टाली गई है. कर्मचारियों ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

दरअसल, समय पर वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को सिविक सेंटर पर प्रदर्शन के साथ ही हड़ताल पर जाने का एलान किया था. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे. भारी विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों ने यूनियन के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया और उन्हें आश्वासन देकर हड़ताल टालने को कहा.

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी
MCD स्वच्छता यूनियन के संस्थापक आरबी ऊंटवाल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के एक होने से उन्हें उन्हें उम्मीद थी कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा लेकिन अब उनकी उम्मीद टूट गई है. नगर निगम जब तीन था उस वक्त जैसा हाल कर्मचारियों का था वही हाल आज भी है. उम्मीद थी कि केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज दी जाएगी और उनका बकाया क्लियर किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. निगम कर्मचारियों को वक्त पर वेतन नहीं मिल रहा, वर्षों से एरियर बकाया है, कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा. मेडिकल कैशलेस सुविधा उपलब्ध नहीं है. वर्दी सहित अन्य सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रही है.


ऊंटवाल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 27 जून से प्रदर्शन और हड़ताल की नोटिस लगाई गई थी लेकिन आज जब सिविक सेंटर पर वह लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो निगम अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. इसे देखते हुए 15 दिनों के लिए हड़ताल को टाल दिया गया है. 15 दिनों के अंदर अगर नगर निगम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लेता है तो वह लोग काम बंद कर हड़ताल करेंगे और दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगेगा.

इसे भी पढे़ं: पूरी नहीं हुई नालों की सफाई, बरसात में फिर डूबेगी दिल्ली?

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.