नई दिल्ली : राजधानी में अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल टाल दी है. निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल टाली गई है. कर्मचारियों ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
दरअसल, समय पर वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को सिविक सेंटर पर प्रदर्शन के साथ ही हड़ताल पर जाने का एलान किया था. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे. भारी विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों ने यूनियन के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया और उन्हें आश्वासन देकर हड़ताल टालने को कहा.
ऊंटवाल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 27 जून से प्रदर्शन और हड़ताल की नोटिस लगाई गई थी लेकिन आज जब सिविक सेंटर पर वह लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो निगम अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है. इसे देखते हुए 15 दिनों के लिए हड़ताल को टाल दिया गया है. 15 दिनों के अंदर अगर नगर निगम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लेता है तो वह लोग काम बंद कर हड़ताल करेंगे और दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगेगा.
इसे भी पढे़ं: पूरी नहीं हुई नालों की सफाई, बरसात में फिर डूबेगी दिल्ली?
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप