नई दिल्ली: द्वारका के फुटपाथ पर फैली गंदगी से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए डीडीए प्रशासन हरकत में आ गई है. द्वारका सेक्टर 16 के जेजे कॉलोनी के सामने बने फुटपाथ पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन अब जल्दी ही लोगों को इस गंदगी से छुटकारा मिलने वाला है.
डीडीए ने शुरू करवाई सफाई
यहां आवारा जानवरों का फुटपाथ पर पड़ी पॉलिथीन के अंदर का कूड़ा खाने के लिए जमावड़ा लगा रहता था. जिससे ना सिर्फ फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, बल्कि सड़क से आने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी होती थी. लोगों की इस परेशानी को डीडीए ने संज्ञान में लेते हुए इस फुटपाथ की साफ सफाई करवानी शुरू कर दी है.
कूड़ा खाने के लिए लगता था जानवरों का जमावड़ा
आपको बता दें कि कई लोग फुटपाथ से सटे हुए जंगल में ही कूड़ा फेंकते हैं. ऐसे में कई बार जंगल में ना जाकर फुटपाथ पर ही गिर जाता है. जिसे खाने के लिए वहां जानवरों का भी जमावड़ा लगता है. लेकिन अब इस फुटपाथ की सफाई होने से इस बात की सहूलियत रहेगी कि यहां कोई आवारा जानवर नहीं आएगा और ना ही वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना का खतरा रहेगा.