नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने सड़कों पर चेकिंग के दौरान कुछ लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा. कर्मचारियों ने इन लोगों को मुर्गा बनाया. जो लोग बिना मास्क के दिखे उनको बाद में मास्क भी दिए गए.
उनकी सुरक्षा के लिए ही हमने यह कड़े कदम उठाए हैं. इसके बाद अगर कोई हमें बिना मास्क के दिखाई देता है तो हम बाद में उसको मास्क भी देते हैं जिससे कि वह मास्क लगाकर निकले.
प्रशासन लॉकडाउन के चलते कड़े से कड़े कदम उठा रहा है. जिससे कि लोग घर से बाहर कम से कम निकले और बेहद जरूरी काम होने के बाद ही घर से निकले. वहीं लोगों के सबक देने के लिए सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने कड़े कदम उठाते हुए लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा गया उसके बाद उनको मुर्गा भी बनाया गया.