नई दिल्ली: एनएससीबीआई एयरपोर्ट, कोलकाता एस्टेट के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया (SHA) में सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. यात्री को पूरी तरह से जांच के लिए SHA में अलग स्थान पर ले जाया गया. पूछताछ पर, यात्री से पता चला कि वो अपने शरीर के गुहा (मलाशय) के अंदर सोना लेकर जा रहा था.
इसके बाद, चार सोने की सलाखों के वजन वाले लगभग 804 ग्राम कार्बन पेपर और काले रंग के इंसुलेटिंग टेप के साथ लिपटे हुए थे, जिसे यात्री ने अपने मलाशय में छुपाया था. CISF और सीमा शुल्क अधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया.
आरोपी के पास से बरामद सोने की कीमत लगभग 32 लाख रुपये बताई जा रही है. अधिकारी मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.