ETV Bharat / city

लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग CISF ने महिला यात्री को सौंपा - गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल

CISF ने गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग को उसके मालिक को लौटाया है.

cisf handed over a bag full of jewelery to a female passenger
लाखों की ज्वेलरी
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने अपनी सतर्कता के चलते गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग को उसके मालिक को लौटाया है. सीआईएसएफ के अनुसार बैग में रखी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है.

ज्वेलरी से भरा बैग CISF ने महिला यात्री को सौंपा
दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में कांस्टेबल मकसूद अली ड्यूटी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने अराइवल बेल्ट नंबर 3 के पास एक लावारिस बैग देखा. कॉन्स्टेबल मकसूद अली ने तुरंत आसपास के लोगों से उस बैग के बारे में पूछा जिस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. आसपास के यात्रियों द्वारा जवाब नहीं देने पर कॉन्स्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिन्होंने उस जानकारी को सीआईएसएफ के बॉम स्क्वाड को साझा करते हुए, मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.



मौके पर पहुंची बम स्क्वाड ने जब उस बैक की जांच की तो उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जब बैग खोल कर देखा गया तो, उसके अंदर सोने की ज्वेलरी, कपड़े और कुछ दवाइयां रखी हुई थी. जांच के दौरान इस बैग के अंदर से कुछ विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुए, जिस पर बैग के मालिक की डिटेल लिखी हुई थी. सीआईएसएफ ने तुरंत बैग के मालिक को फोन कर इस बात की जानकारी दी.



वेरिफिकेशन करने के बाद सौंपा बैग

कुछ देर बाद एक महिला यात्री ने उस बैग के बारे में सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा तो, सीआईएसएफ ने महिला का नाम और उसके प्रॉपर वेरिफिकेशन करने के बाद उस को सौंप दिया. जिस पर महिला ने सबका धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की.

नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने अपनी सतर्कता के चलते गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग को उसके मालिक को लौटाया है. सीआईएसएफ के अनुसार बैग में रखी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है.

ज्वेलरी से भरा बैग CISF ने महिला यात्री को सौंपा
दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में कांस्टेबल मकसूद अली ड्यूटी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने अराइवल बेल्ट नंबर 3 के पास एक लावारिस बैग देखा. कॉन्स्टेबल मकसूद अली ने तुरंत आसपास के लोगों से उस बैग के बारे में पूछा जिस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. आसपास के यात्रियों द्वारा जवाब नहीं देने पर कॉन्स्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिन्होंने उस जानकारी को सीआईएसएफ के बॉम स्क्वाड को साझा करते हुए, मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.



मौके पर पहुंची बम स्क्वाड ने जब उस बैक की जांच की तो उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जब बैग खोल कर देखा गया तो, उसके अंदर सोने की ज्वेलरी, कपड़े और कुछ दवाइयां रखी हुई थी. जांच के दौरान इस बैग के अंदर से कुछ विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुए, जिस पर बैग के मालिक की डिटेल लिखी हुई थी. सीआईएसएफ ने तुरंत बैग के मालिक को फोन कर इस बात की जानकारी दी.



वेरिफिकेशन करने के बाद सौंपा बैग

कुछ देर बाद एक महिला यात्री ने उस बैग के बारे में सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा तो, सीआईएसएफ ने महिला का नाम और उसके प्रॉपर वेरिफिकेशन करने के बाद उस को सौंप दिया. जिस पर महिला ने सबका धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.