नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर CISF ने बीजिंग से आए दो चीनी यात्रियों को पकड़ा है. जिनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 80 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
चेकिंग के दौरान हुआ शक
CISF प्रवक्ता के मुताबिक एक्स-रे मशीन से चेकिंग के दौरान CISF सुरक्षाकर्मी को इन पर शक हुआ. जिसके बाद CISF ने दोनों यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ले जाकर उनकी और उनके बैग की चेकिंग की.
चेकिंग के दौरान उनके बैग से ऑनर और वीवो कंपनी के 80 मोबाइल बरामद हुए. जब CISF सुरक्षाकर्मियों ने दोनों यात्रियों से इतने सारे मोबाइल ले जाने की परमिशन या डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए कहा, तो वो नहीं दिखा पाए. पूछताछ में दोनों यात्रियों की पहचान यिन गौयांग और फांग्हाओ झाओ के रूप में हुई है.
मोबाइल जब्त और यात्री हुए गिरफ्तार
CISF ने तुरंत मामले कि जानकारी कस्टम विभाग को दी. जिसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामद हुए मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया है. और दोनों यात्रियों को कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया है.