नई दिल्ली: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( ICSE ) 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 24 जुलाई दोपहर 3 बजे दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. छात्र CISCE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह CISCE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. वहीं परीक्षा रद्द करने के बाद बोर्ड की ओर से मूल्यांकन नीति जारी की गई थी. जारी की गई मूल्यांकन नीति के तहत बोर्ड ने दसवीं का परिणाम तैयार करने के लिए नौवीं और दसवीं क्लास के इंटरनल एग्जाम को आधार बनाया है. वहीं 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 11वीं और 12वीं क्लास के इंटरनल एग्जाम के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्र 24 जुलाई दोपहर 3 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: CISCE शनिवार को घोषित करेगा कक्षा 10 व 12वीं के परिणाम, जानें कैसे हुआ मूल्यांकन