नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में आज से तीन दिवसीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन हो रहा है. मेले में निगम के विद्यालयों में चल रहे विपनेट विज्ञान क्लबों के कॉर्डिनेटर द्वारा बनाए गए लगभग 140 विज्ञान मॉडलों को आकर्षक ढंग से रखा जाएगा. 3 दिन के इस कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़े तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे, जिनमें अलग-अलग अतिथि शिरकत करेंगे.
20 दिसंबर को होगा समापन
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक त्यागराज स्टेडियम में ये मेला लगेगा. इसका उद्घाटन 18 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नायक द्वारा किया जाएगा. जबकि निगम में शिक्षा समिति की अध्यक्षा नंदिनी शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगी. विज्ञान मेले में निगम के स्कूलों से हजारों छात्र, छात्राएं और शिक्षक शामिल होंगे. 20 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा.