ETV Bharat / city

CM केजरीवाल ने लिया GTB अस्पताल का जायजा, ICU बेड बढ़ाने पर सहमति

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के बड़े अस्पताल कहीं जाने वाले गुरु तेग बहादुर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने पर भी निर्णय लिया गया.

Chief Minister Arvind Kejriwal visited Guru Tegh Bahadur Hospital
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ मंगलवार देर शाम दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का जायजा लिया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल के उच्च अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. आईसीयू बेड बढ़ाने की बात पर अस्पताल प्रशासन ने अपनी रजामंदी देते हुए मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह इस बाबत जल्द ही अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ा देंगे.

ICU बेड बढ़ाने पर सहमति



इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले कुछ दिनों में अपने अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाएगी. इसमें से अगले दो दिनों के अंदर 232 आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे. साथ ही केंद्र सरकार ने भी दिल्ली को 750 आईसीयू बेड देने का भरोसा दिया है.

राजनीतिक दलों से अपील

साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद शानदार तरीके से संभालने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाॅक्टरों की सराहना की है. वहीं उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के मार्केटों में भीड़ का आंकलन करेंगे, अगर जरूरत पड़ेगी, तभी एक-दो मार्केटों को कुछ दिन के लिए बंद करेंगे, लेकिन अभी कोई भी मार्केट बंद नहीं कर रहे हैं. हमारे लिए एक तरफ दिल्ली कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना जरूरी है और दूसरी तरफ लोगों की रोजी रोटी और अर्थ व्यवस्था को बचाना भी बहुत जरूरी है. सीएम ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त दिल्ली कठिन परिस्थति से जूझ रही है, यह वक्त अभी राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा करने का है.


अस्पतालों में आईसीयू बेड की काफी कमी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी दिल्ली में कोरोना बेड़ की स्थिति ठीक-ठाक है. सभी अस्पतालों में अभी कोविड बेड खाली हैं. कुछ बड़े निजी अस्पतालों को छोड़ दें, तो लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं. सीएम ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली के अंदर आईसीयू बेड काफी कम बचे हैं. इस वक्त मशक्कत यह है कि आईसीयू बेड की कमी को किस तरह से पूरा किया जाए.




न्यूयार्क,फ्रांस इटली से बेहतर ढंग से हमारे डॉक्टरों ने संभाले हालात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे दिल्ली के डॉक्टरों ने बहुत शानदार काम किया है. दिल्ली के अंदर मामले ज्यादा हैं, लेकिन हमारे डॉक्टर और नर्स इन हालातों को बेहद शानदार तरीके से संभाल रहे हैं. आपको दिल्ली में किसी भी अस्पताल में कॉरिडोर के अंदर और सड़कों के ऊपर मरीज पड़े हुए नहीं मिले रहे. सबको सही समय पर अच्छा इलाज मिल रहा है. हमारे डॉक्टर 24 घंटे मेहनत कर रहे हैं और हालात को संभाल रहे हैं.


उपराज्यपाल ने मंजूर कर लिया सरकार का प्रस्ताव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि मैंने उपराज्यपाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था कि शादियों में 200 लोगों को शामिल होने की जो अनुमति दी थी, उसे कम कर के 50 कर दिया जाए. एलजी साहब ने उस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है.


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ मंगलवार देर शाम दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का जायजा लिया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल के उच्च अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. आईसीयू बेड बढ़ाने की बात पर अस्पताल प्रशासन ने अपनी रजामंदी देते हुए मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह इस बाबत जल्द ही अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ा देंगे.

ICU बेड बढ़ाने पर सहमति



इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले कुछ दिनों में अपने अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाएगी. इसमें से अगले दो दिनों के अंदर 232 आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे. साथ ही केंद्र सरकार ने भी दिल्ली को 750 आईसीयू बेड देने का भरोसा दिया है.

राजनीतिक दलों से अपील

साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद शानदार तरीके से संभालने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाॅक्टरों की सराहना की है. वहीं उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के मार्केटों में भीड़ का आंकलन करेंगे, अगर जरूरत पड़ेगी, तभी एक-दो मार्केटों को कुछ दिन के लिए बंद करेंगे, लेकिन अभी कोई भी मार्केट बंद नहीं कर रहे हैं. हमारे लिए एक तरफ दिल्ली कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना जरूरी है और दूसरी तरफ लोगों की रोजी रोटी और अर्थ व्यवस्था को बचाना भी बहुत जरूरी है. सीएम ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त दिल्ली कठिन परिस्थति से जूझ रही है, यह वक्त अभी राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा करने का है.


अस्पतालों में आईसीयू बेड की काफी कमी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी दिल्ली में कोरोना बेड़ की स्थिति ठीक-ठाक है. सभी अस्पतालों में अभी कोविड बेड खाली हैं. कुछ बड़े निजी अस्पतालों को छोड़ दें, तो लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं. सीएम ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली के अंदर आईसीयू बेड काफी कम बचे हैं. इस वक्त मशक्कत यह है कि आईसीयू बेड की कमी को किस तरह से पूरा किया जाए.




न्यूयार्क,फ्रांस इटली से बेहतर ढंग से हमारे डॉक्टरों ने संभाले हालात

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे दिल्ली के डॉक्टरों ने बहुत शानदार काम किया है. दिल्ली के अंदर मामले ज्यादा हैं, लेकिन हमारे डॉक्टर और नर्स इन हालातों को बेहद शानदार तरीके से संभाल रहे हैं. आपको दिल्ली में किसी भी अस्पताल में कॉरिडोर के अंदर और सड़कों के ऊपर मरीज पड़े हुए नहीं मिले रहे. सबको सही समय पर अच्छा इलाज मिल रहा है. हमारे डॉक्टर 24 घंटे मेहनत कर रहे हैं और हालात को संभाल रहे हैं.


उपराज्यपाल ने मंजूर कर लिया सरकार का प्रस्ताव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि मैंने उपराज्यपाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था कि शादियों में 200 लोगों को शामिल होने की जो अनुमति दी थी, उसे कम कर के 50 कर दिया जाए. एलजी साहब ने उस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है.


Last Updated : Nov 18, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.