ETV Bharat / city

दिल्ली में दिखी छठ पर्व की धूम, आस्था के रंग में नजर आई छठव्रती

राजधानी में छठ के पर्व को धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के कई इलाकों में छठ की धूम दिखी.

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:46 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:59 AM IST

दिल्ली में दिखी छठ पर्व की धूम

नई दिल्ली: राजधानी में छठ के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया. हर जगह लोगों ने इस पावन त्यौहार को तमाम विधियों के साथ मनाया. व्रती महिलाओं ने पावन गीत गाकर इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.

धूमधाम से मनाया गया छठ

चार दिवसीय छठ पर्व रविवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सम्पन्न हो गया. जैसे ही छठ सम्पन्न हुआ लोग घाट के आसपास भोजपुरी गीत में डांस करके झूमते नजर आएं.

छठव्रती महिलाओं ने गाया गीत

उत्तम नगर के एल 2 डी ब्लॉक मोहन गार्डन में भी तीसरा छठ महोत्सव मनाया गया. समिति के संचालक विनय कुमार कुशवाहा और सदस्य हरिओम पोद्दार ने बताया की यहां पर लगातार तीन साल से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

छठव्रती महिलाओं ने गाया गीत

36 घंटे बाद निर्जला व्रत का हुआ समापन

वहीं तुगलकाबाद में भी छठ महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बता दें भगवान भास्कर दिल्ली में प्रदूषण की धुंध की वजह से नजर नहीं आए. छठ व्रतियों को भगवान भास्कर का दर्शन करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा.

लगभग 7:00 बजे के आसपास भगवान भास्कर छठ व्रतियों को दिखाई दिए. फिर छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के अपने निर्जला व्रत का समापन किया.

जाट समुदाय ने मनाया छठ

प्रदूषण के चलते नहीं दिखे सूर्य

साथ ही तुगलकाबाद स्थित रेलवे कॉलोनी में बने घाट में पहुंची महिलाओं ने बताया कि सुबह-सुबह घाट पर पहुंच गई थी और पूजा की तैयारी की और फिर सूरज उदय से 1 घंटे पहले वह पानी में उतर कर भगवान सूर्य को प्रसाद चढ़ाया और उनकी प्रतीक्षा की.

हालांकि दिल्ली में पॉल्यूशन और फॉग होने के कारण सूर्य नहीं दिखा वही सुबह-सुबह बारिश भी हुई लेकिन श्रद्धालुओं ने सूर्य उदय के समय अनुसार अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया.

जाट समुदाय ने मनाया छठ

इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट से सटा गांव मेहराम नगर में जाट समुदाय ने छठ पर्व मनाया. बता दें कि इस गांव छठ का त्योहार नहीं मनाया जाता था लेकिन अब यहां भी इसकी शुरुआत हो गई है.

दिल्ली कैंट से आप विधायक कमांडो सुरेंद्र सुबह घाट पर पहुंचे और उन्होंने कहा की इस गांव में भी अच्छी तरह से छठ मनाया गया है.

नई दिल्ली: राजधानी में छठ के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया. हर जगह लोगों ने इस पावन त्यौहार को तमाम विधियों के साथ मनाया. व्रती महिलाओं ने पावन गीत गाकर इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.

धूमधाम से मनाया गया छठ

चार दिवसीय छठ पर्व रविवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सम्पन्न हो गया. जैसे ही छठ सम्पन्न हुआ लोग घाट के आसपास भोजपुरी गीत में डांस करके झूमते नजर आएं.

छठव्रती महिलाओं ने गाया गीत

उत्तम नगर के एल 2 डी ब्लॉक मोहन गार्डन में भी तीसरा छठ महोत्सव मनाया गया. समिति के संचालक विनय कुमार कुशवाहा और सदस्य हरिओम पोद्दार ने बताया की यहां पर लगातार तीन साल से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

छठव्रती महिलाओं ने गाया गीत

36 घंटे बाद निर्जला व्रत का हुआ समापन

वहीं तुगलकाबाद में भी छठ महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बता दें भगवान भास्कर दिल्ली में प्रदूषण की धुंध की वजह से नजर नहीं आए. छठ व्रतियों को भगवान भास्कर का दर्शन करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा.

लगभग 7:00 बजे के आसपास भगवान भास्कर छठ व्रतियों को दिखाई दिए. फिर छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के अपने निर्जला व्रत का समापन किया.

जाट समुदाय ने मनाया छठ

प्रदूषण के चलते नहीं दिखे सूर्य

साथ ही तुगलकाबाद स्थित रेलवे कॉलोनी में बने घाट में पहुंची महिलाओं ने बताया कि सुबह-सुबह घाट पर पहुंच गई थी और पूजा की तैयारी की और फिर सूरज उदय से 1 घंटे पहले वह पानी में उतर कर भगवान सूर्य को प्रसाद चढ़ाया और उनकी प्रतीक्षा की.

हालांकि दिल्ली में पॉल्यूशन और फॉग होने के कारण सूर्य नहीं दिखा वही सुबह-सुबह बारिश भी हुई लेकिन श्रद्धालुओं ने सूर्य उदय के समय अनुसार अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया.

जाट समुदाय ने मनाया छठ

इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट से सटा गांव मेहराम नगर में जाट समुदाय ने छठ पर्व मनाया. बता दें कि इस गांव छठ का त्योहार नहीं मनाया जाता था लेकिन अब यहां भी इसकी शुरुआत हो गई है.

दिल्ली कैंट से आप विधायक कमांडो सुरेंद्र सुबह घाट पर पहुंचे और उन्होंने कहा की इस गांव में भी अच्छी तरह से छठ मनाया गया है.

Intro:चार दिवसीय छठ पर्व आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद सम्पन्न हो गया. जैसे ही छठ सम्पन्न हुआ लोग घाट के आसपास भोजपुरी गीत में डांस करके झूमने लगे.


Body:उत्तम नगर के एल 2 डी ब्लॉक मोहन गार्डन में भी तीसरा छठ महोत्सव मनाया गया. समिति के संचालक विनय कुमार कुशवाहा और सदस्य हरिओम पोद्दार ने बताया की यहां पर लगातार तीन साल से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
Conclusion:आपसी सहयोग से इस पूजा कार्यक्रम का आयोजन 2020 में और धूम धाम से किया जाएगा. सरकारी मदद लेकर छठ घाट को पक्का किया जाएगा और साइज़ भी बड़ा किया जाएगा.

बाईट :--विनय कुमार कुशवाहा
Last Updated : Nov 4, 2019, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.