नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. दूसरी तरफ पुलिस की सख्ती भी बढ़ रही है. इसलिए बुधवार को मास्क को लेकर चालान कम हुए. चालान की संख्या 1631 से घटकर 1531 हो गई.
सड़क पर स्पिटिंग करने को लेकर 65 चालान
सड़क पर जहां तहां थूकने को लेकर 65 चालान हुए हैं. स्पिटिंग करने को लेकर अब तक कुल 3504 चालान दिल्ली पुलिस द्वारा किए जा चुके हैं.
सोशल डिस्टेंस को लेकर 114 चालान
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कल 114 चालान किए गए हैं. वही दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 38789 चालान सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन को लेकर किए जा चुके हैं.
दिन भर में हुए कुल 1710 चालान
कल दिन भर में कोरोना वायरस के गाइड लाइंस के उलंघन को लेकर किए जा रहे चालान की संख्या 1710 पहुंची है. जबकी एक दिन पहले 1636 थी. कोविड 19 को लेकर किए जा रहे चालान की संख्या अब पहुंचकर 5876086 हो गई है.
दिल्ली पुलिस द्वारा 197 मास्क बांटे गए
जिनके पास मास्क नहीं मिले, पुलिस ने ऐसे 197 लोगों को मास्क बांटे गए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक कुल 430704 मास्क बाटे जा चुके हैं. पुलिस प्रवक्ता का कहना है की मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंस का उलंन करने और सड़क पर थूक फ़ेंकने को लेकर अभी आगे यह चालान किया जाता रहेगा.