नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में नियंत्रण आने के बावजूद दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह हो रहे लोगों के खिलाफ अभी भी चालान अभियान चला रही है.
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 279 लोगों का चालान काटा गया. इसमें से सिर्फ मास्क न पहनने को लेकर 266 चालान किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 13 अन्य चालान काटे गए. जिसमें शराब, पान और गुटखा के सेवन को लेकर भी किया गया है. जबकि सोशल डिस्टेंस, लार्ज पब्लिक गैदरिंग और थूकने पर एक भी चालान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : सावधानी जरूरी: मास्क न पहनने पर दिल्ली में कटे 501 चालान
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल से लेकर एक नवंबर तक मास्क न पहनने को लेकर 2 लाख 78 हजार 121 चालान किए जा चुके हैं. वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 30 हजार 364 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1464 चालान पुलिस टीम काट चुकी है. यहां-वहां थूकने को लेकर 1684, नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में कुल 2993 चालान किए जा चुके हैं. जबकि टोटल चालानों की संख्या 3 लाख 14 हजार 566 तक पहुंच गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप