नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों की वायरल वीडियो की शिकायत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से करने वाले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा अब ब्यूरो की कार्रवाई से खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें अफसोस है कि कार्रवाई देरी से हो रही है, लेकिन हो रही है इस बात की खुशी है.
सिरसा का कहना है कि वह 2019 से लगातार इस मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उनकी एक न सुनी. अब बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है.
वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बीते साल में मुंबई पुलिस को कई पत्र और ईमेल किए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया. मुंबई पुलिस अपने कर्तव्य का पालन ठीक से नहीं कर रही, जिसके लिए उन्होंने कसम खाई थी. कुछ सितारों का नाम लेते हुए सिरसा ने कहा कि ये सितारे अब तक उड़ता पंजाब के नाम पर पंजाब को बदनाम कर रहे थे, लेकिन अब उड़ते बॉलीवुड की सच्चाई सामने आ रही है.
दीपिका पादुकोण समेत अन्य अभिनेत्रियों को भेजे गए समन का जिक्र करते हुए सिरसा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई जांच बॉलीवुड के गंदे चेहरे को सामने लाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह जांच मुंबई पुलिस के जरिए पहले ही कर ली गई होती तो शायद सुशांत सिंह राजपूत आज जिंदा होते.