नई दिल्ली: राजौरी गार्डन थाना इलाके से स्नैचिंग की चौंका देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी के हर एक इलाके में चेन स्नैचिंग एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. राजौरी गार्डन थाना इलाके के ग्रीन एमआइजी फ्लैट के बाहर सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नैचिंग हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
क्या है मामला?
वारदात 4 अप्रैल सुबह सवा सात बजे की है. व्यक्ति ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स से निकलकर अपने पाल्तू कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी सामने से आ रहे बाइक पर सवार स्नैचर ने अचानक उसका चेन छीना और तेजी से भाग गया. इस बीच उसके पीछे एक शख्स तेजी से भागने की कोशिश करता है और गिर जाता है. फिर दोबारा उठकर शोर मचाता है, लेकिन तब तक वो वहां से फरार हो जाता है. फिलहाल मामले की पुलिस कम्प्लेन भी कर दी गयी है, लेकिन अब तक स्नैचर का कुछ पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें- एक दिन में तिहाड़ जेल के आठ कैदी निकले कोविड पॉजिटिव, संख्या पहुंची 19
पहले भी हुई वारदात
इससे पहले भी इस इलाके में स्नैचिंग व ठगी की कई वारदात हुई है. बावजूद पुलिस शिकायत के वारदातों में कमी नहीं आ रही जिससे लोग परेशान हैं.