नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कहीं हत्या तो कहीं लूट की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं. अपराधी बेखौफ अंदाज में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में भी बीती शाम बाइक सवार दो बदमाश महिला की चेन छीनकर भाग गए. घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उधर, अलीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के सहारे चोरों की पहचान कर रही है.
इवनिंग वॉक पर गई थी महिला
थाना अलीपुर इलाके के मुखमेल पुर गांव में रहने वाली उषा रानी अपनी सहेलियों के साथ इवनिंग वॉक पर गई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने महिलाओं को घूमते हुए देखा और उनमें से एक महिला की चेन छीनकर भाग गए. पीड़ित महिला के मुताबिक चेन करीब 3 तोले की थी, जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा है. घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महिला ने पुलिस को बताया बाइक का नंबर
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिवार वाले मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसमें दो बाइक सवार आरोपी एक काले रंग की बाइक पर साफ नजर आ रहे हैं. महिला ने पुलिस को स्नेचर की पहचान और बाइक का नंबर दोनों बता दिए हैं. हालांकि अभी भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है.