ETV Bharat / city

Mangolpuri: युवक को चाकू और गोली मारने की वारदात की सीसीटीवी में कैद - गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद

बाहरी दिल्ली के मंगोलपूरी (Mangolpuri) इलाके के J ब्लॉक में 21 मई की शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली और चाकू मार (stab the young man) मौके से फरार हो गए.

CCTV footage young man stabbed and shot
युवक को गोली और चाकू मार मौके से फरार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri) में 21 तारीख की रात सरेआम युवक की चाकू (Young man kill) गोदकर और गोली मारकर की हत्या की गई. इस मामले का विचलित करने वाला सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) भी सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में चाकू मारते हुए हमलावर कैद हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

युवक को गोली और चाकू मार मौके से फरार.
चाकू और गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद

बाहरी दिल्ली के मंगोलपूरी इलाके के J ब्लॉक में 21 मई की शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली और चाकू मार (stab the young man) मौके से फरार हो गए. अब उसी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) भी सामने आया है. जिसमें हमलावर साफ तरीके से चाकू और गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

युवक पर ताबड़तोड़ चाकू और गोली चलाए

इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू और गोली चलाए जा रहे हैं. चलती फिरती व्यस्त सड़क पर पहले दो बदमाशों ने युवक को चाकू से छलनी कर दिया और उसके बाद एक बदमाश आकर उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गया. युवक का नाम जफर है. जिसे हमले के तुरंत बाद ही मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेटा घायल हालत में खून से लथपथ पड़ा

जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान ज़फ़र की मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि मौका ए वारदात के पास बने पार्क में टहल रहे थे कि तभी एक बाद से अफरा तफरी मच गई. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उनका खुद का बेटा घायल हालात में खून से लथपथ पड़ा था.

बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते वर्ष नवंबर में आरोपी नितिन के भाई पीयूष उर्फ चीकू को मंगोलपूरी इलाके में ही घायल जफर के भाई शाहनवाज़ उर्फ़ नवासा ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. हालाकि उस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अपने भाई की हत्या का बदला लेने के इरादे से नितिन ने आने साथियों वे साथ मिलकर शाहनवाज के भाई जफर पर हत्या के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया.

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri) में 21 तारीख की रात सरेआम युवक की चाकू (Young man kill) गोदकर और गोली मारकर की हत्या की गई. इस मामले का विचलित करने वाला सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) भी सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में चाकू मारते हुए हमलावर कैद हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

युवक को गोली और चाकू मार मौके से फरार.
चाकू और गोली मारने की वारदात सीसीटीवी में कैद

बाहरी दिल्ली के मंगोलपूरी इलाके के J ब्लॉक में 21 मई की शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली और चाकू मार (stab the young man) मौके से फरार हो गए. अब उसी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) भी सामने आया है. जिसमें हमलावर साफ तरीके से चाकू और गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

युवक पर ताबड़तोड़ चाकू और गोली चलाए

इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू और गोली चलाए जा रहे हैं. चलती फिरती व्यस्त सड़क पर पहले दो बदमाशों ने युवक को चाकू से छलनी कर दिया और उसके बाद एक बदमाश आकर उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गया. युवक का नाम जफर है. जिसे हमले के तुरंत बाद ही मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेटा घायल हालत में खून से लथपथ पड़ा

जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान ज़फ़र की मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि मौका ए वारदात के पास बने पार्क में टहल रहे थे कि तभी एक बाद से अफरा तफरी मच गई. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उनका खुद का बेटा घायल हालात में खून से लथपथ पड़ा था.

बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते वर्ष नवंबर में आरोपी नितिन के भाई पीयूष उर्फ चीकू को मंगोलपूरी इलाके में ही घायल जफर के भाई शाहनवाज़ उर्फ़ नवासा ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. हालाकि उस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अपने भाई की हत्या का बदला लेने के इरादे से नितिन ने आने साथियों वे साथ मिलकर शाहनवाज के भाई जफर पर हत्या के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.