नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन की तारीख बढ़ा दी है. छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पहले 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते थे जिसे सीबीएसई ने बढ़ाकर 26 मई शाम पांच बजे तक कर दिया है.
बता दें कि सीबीएसई के 12वीं क्लास के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हुई थी. जिसके तहत छात्र 25 मई शाम पांच बजे तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते थे. लेकिन सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 26 मई शाम पांच बजे तक कर दिया है.
वहीं, इसको लेकर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक छात्रों को प्रति प्रश्नपत्र सौ रुपये का शुल्क देना होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी तारीख में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.