नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इसी के साथ ही परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 बैच के लिए फाइनल परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. मौजूदा सत्र में बोर्ड परीक्षा केवल एक सत्र में आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था.
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में परीक्षा 2 टर्म में आयोजित करने का फैसला किया गया था. जिसमें बोर्ड के द्वारा जारी किए गए फाइनल रिजल्ट में टर्म 2 की परीक्षा को 70 फ़ीसदी जबकि टर्म वन की परीक्षा को 30 फीसदी वेटेज मिला है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं और 10वीं क्लास में जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है उनकी परीक्षा 23 अगस्त से आयोजित की जाएगी.
बोर्ड के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 के लिए परीक्षा का पैटर्न जारी किया जा चुका है. जारी किए गए पैटर्न के मुताबिक छात्रों को रटने की जगह समझ कर पढ़ाई करने पर जोर दिया जाएगा. वैकल्पिक सवालों को 50 फ़ीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है.
ये भी देखें : CBSE Result 2022: 12वीं टॉपर तान्या बनना चाहती हैं IAS ऑफिसर
उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in या www.cbse.gov.in को विजिट कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे किसी भी मैसेज पर भरोसा नहीं करने की हिदायत दी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप