नई दिल्ली: यमुनापार में हुए दंगों ने गोकलपुरी की टायर मार्केट के कारोबारियों को गहरे जख्म दिए हैं. हालात यह हैं कि मार्केट को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया और पूरी मार्केट जल कर राख हो गई.
कई दिन गुजरने के बाद इस मार्केट से जुड़े कारोबारी यहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया. करीब 20 साल पुराने इस मार्केट को हुए नुकसान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग ने यहां की दुकानों को पूरी तरह राख कर दिया है. फिलहाल टायर मार्केट के कारोबारी न्याय की आस लगाए सरकार से मिलने वाली मदद का इंतजार कर रहे हैं.
तोड़फोड़ के साथ लूटपाट
कारोबारियों का आरोप है कि जिन दुकानों में आग लगी वहां पर तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की गई. हैरत की बात है कि इस मार्केट के किनारे बनी मस्जिद को भी दंगाइयों ने अपना शिकार बना लिया और चंद कदमों की दूरी पर मौजूद दो थानों की पुलिस भी दंगाइयों के नापाक मंसूबों को नहीं रोक सकी.
चंद कदमों की दूरी पर दो-दो थाने
गोकलपुरी की टायर मार्केट दिल्ली में हुई हिंसा का सबसे बड़ा शिकार बनी. दरअसल इस टायर मार्केट को दंगाइयों के एक बड़े समूह ने देर रात में आग लगा दी.
लोगों ने सुबह तक आग पर कुछ हद तक काबू पाने की कोशिश की लेकिन अगली सुबह एक बार फिर से दंगाइयों ने इस मार्केट को अपना निशाना बनाया और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की लूटपाट के बाद फिर से आग में झोंक दिया. मार्केट से चंद कदमों की दूरी पर दयालपुर थाना और गोकलपुरी थाने की बिल्डिंग है लेकिन पुलिस और सुरक्षा बल दंगाइयों पर नकेल कसने में असफल रहे.