ETV Bharat / city

तिमारपुर में बस शेल्टरों की हालत जर्जर, घंटों धूप में खड़ी रहते हैं यात्री - बस शेल्टरों की हालत जर्जर दिल्ली

दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के नेहरू विहार इलाके में बस स्टैंड पर खुली छत के नीचे यात्री घंटों तक बस का इंतजार करते हैं. इसके अलावा पास में खड़ा एक दूसरा बस शेल्टर जर्जर हालात में है.

public bus shelters in delhi  bus shelters in timarpur  timarpur delhi public issues  तिमारपुर में बस शेल्टर  बस शेल्टरों की हालत जर्जर दिल्ली  दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा
तिमारपुर में बस शेल्टर
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:17 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बस शेल्टरों के हालात बहुत बदहाल है, कहीं बस शेल्टर जर्जर अवस्था में हैं तो कुछ जगहों पर शेल्टरों के ऊपर छत नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल है तिमारपुर विधानसभा के मुख्य बस स्टैंड का जहां नेहरू विहार इलाके में बस स्टैंड पर खुली छत के नीचे घंटों तक बस का इंतजार करते हैं. इसके अलावा पास में खड़ा एक दूसरा बस शेल्टर जर्जर हालात में है.

ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'

हादसे को दावत देते बस शेल्टर

ईटीवी भारत की टीम ने तिमारपुर इलाके में बस शेल्टर पर खड़ी सवारियों से बात कर हालातों का जायजा लिया. सवारियों का कहना था कि पिछले कई सालों से वह इसी तरह टूटे हुए बस शेल्टर के नीचे खड़े होकर इंतजार करते हैं.

सवारियों की नहीं है किसी को चिंता

वहीं कुछ लोगों का कहना है अधिकारी आते हैं और बस शेल्टर का दौरा करते हैं, लेकिन उसके बावजूद आज भी बस शेल्टर उसी हालत में है.

ये भी पढ़ें : मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'

नई दिल्ली : राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बस शेल्टरों के हालात बहुत बदहाल है, कहीं बस शेल्टर जर्जर अवस्था में हैं तो कुछ जगहों पर शेल्टरों के ऊपर छत नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल है तिमारपुर विधानसभा के मुख्य बस स्टैंड का जहां नेहरू विहार इलाके में बस स्टैंड पर खुली छत के नीचे घंटों तक बस का इंतजार करते हैं. इसके अलावा पास में खड़ा एक दूसरा बस शेल्टर जर्जर हालात में है.

ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'

हादसे को दावत देते बस शेल्टर

ईटीवी भारत की टीम ने तिमारपुर इलाके में बस शेल्टर पर खड़ी सवारियों से बात कर हालातों का जायजा लिया. सवारियों का कहना था कि पिछले कई सालों से वह इसी तरह टूटे हुए बस शेल्टर के नीचे खड़े होकर इंतजार करते हैं.

सवारियों की नहीं है किसी को चिंता

वहीं कुछ लोगों का कहना है अधिकारी आते हैं और बस शेल्टर का दौरा करते हैं, लेकिन उसके बावजूद आज भी बस शेल्टर उसी हालत में है.

ये भी पढ़ें : मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.