नई दिल्ली : राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बस शेल्टरों के हालात बहुत बदहाल है, कहीं बस शेल्टर जर्जर अवस्था में हैं तो कुछ जगहों पर शेल्टरों के ऊपर छत नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल है तिमारपुर विधानसभा के मुख्य बस स्टैंड का जहां नेहरू विहार इलाके में बस स्टैंड पर खुली छत के नीचे घंटों तक बस का इंतजार करते हैं. इसके अलावा पास में खड़ा एक दूसरा बस शेल्टर जर्जर हालात में है.
ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
हादसे को दावत देते बस शेल्टर
ईटीवी भारत की टीम ने तिमारपुर इलाके में बस शेल्टर पर खड़ी सवारियों से बात कर हालातों का जायजा लिया. सवारियों का कहना था कि पिछले कई सालों से वह इसी तरह टूटे हुए बस शेल्टर के नीचे खड़े होकर इंतजार करते हैं.
सवारियों की नहीं है किसी को चिंता
वहीं कुछ लोगों का कहना है अधिकारी आते हैं और बस शेल्टर का दौरा करते हैं, लेकिन उसके बावजूद आज भी बस शेल्टर उसी हालत में है.
ये भी पढ़ें : मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'