नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीराबाद रोड पर तेज रफ्तार DTC बस मेट्रो के बैरिकेड से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर और मार्शल गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान ड्राइवर अमित की मौत हो गई. जबकि मार्शल का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के वक्त बस में सवारी नहीं थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है.
पुलिस के मुताबिक अमित परिवार के साथ अशोक नगर में रहते थे. फैमिली में पत्नी और एक बच्ची है. वह डीटीसी में ड्राइवर थे. देर रात वह नानकसर से बस लेकर वजीराबाद रोड से होते हुए नंद नगरी डिपो जा रहे थे. बस में मार्शल और कंडक्टर भी मौजूद थे. खजूरी के पास वजीराबाद रोड पर दिल्ली मेट्रो का काम चल रहा है. मेट्रो ने लोहे के बैरिकेड लगाए हैं. अचानक बस बैरिकेड से टकरा गई. जिससे अगला हिस्सा डैमेज हो गया.
इसे भी पढ़ें : उत्तम नगर के पंखा रोड पर हादसा, महिला सहित 2 घायल
इस हादसे में ड्राइवर अमित और मार्शल समीर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अमित के शरीर में लोहे का रोड घुस गया. जबकि कंडक्टर पीछे बैठा था, इसलिए उसे कम चोट लगी.