नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के 9 केस हल किए. पुलिस जांच में आरोपी शख्स चोरी और स्नैचिंग के पांच मामलों में भी शामिल पाया गया है.
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
दरअसल बुराड़ी थाना पुलिस ने क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सरप्राइज पिकेट चेकिंग शुरू की है. उसी के तहत पुलिस मेन 100 फुटा रोड पर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास में बीती रात पिकेट चेकिंग कर रही थी. तभी करीब 10:30 बजे बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर एक शख्स बुराड़ी गांव की तरफ से आ रहा था. पुलिस को देखकर उसने अपनी मोटरसाइकिल को रोक लिया और यू-टर्न लेकर भागने लगा. उसकी इस हरकत पर अलर्ट टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
पकड़े गए शख्स की पहचान 21 साल के आफताब के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उससे बाइक के डॉक्यूमेंट मांगे. इसपर वो बाइक डाक्यूमेंट्स और संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका.
चोरी की चार बाइक हुईं बरामद
पुलिस ने जांच की तो बाइक चोरी की निकली. फिर पुलिस ने आगे की जांच में आरोपी शख्स के पास से तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की. आरोपी आफताब पास के ही जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी ने और कितनी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.