नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में स्थित एक जूस की दुकान को उस वक्त तोड़ दिया गया, जब अतिक्रमण के दौरान इलाके के बाकी अवैध कब्जों को तोड़ जा रहा था. दुकान के मालिक दिलीप सक्सेना का कहना है कि सरकारी दस्तावेज मौजूद होने के बाद भी उनकी जूस की दुकान को तोड़ा गया, जिसके बाद दुकान के मालिक सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार करीब 2 से ढाई घंटे तक चले बुलडोजर में कई दुकानें और घरों के हिस्से तोड़े दिए गए. जहांगीरपुरी कुशल सिनेमा के बाहर बने हुए जूस की दुकान के मालिक का दावा है कि उनकी दुकान सरकारी अप्रूव्ड है, सालों से वह बिल भर रहे हैं. उसके बाद भी बिना नोटिस के उनकी दुकान पर बुलडोजर चलाक दुकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. अब उन्होंने कोर्ट जाने का मन बना लिया है. उनका कहना है कि इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
इससे पहले भी गुप्ता जूस कॉर्नर की दुकान के मालिक गणेश गुप्ता सुप्रीम कोर्ट में इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर कर चुके हैं, और अब एक अन्य दुकान के मालिक सक्सेना सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. जहांगीरपुरी में जूस के दुकान के मालिक गणेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुआवज़े की मांग की है. गणेश गुप्ता की जूस की दुकान पर बुलडोज़र चलाया गया था.
जहांगीरपुरी इलाके में हुए अतिक्रमण में कई लोगों के दुकान और मकानों को नुकसान पहुंचाया गया. लोगों का आरोप है कि सरकारी दस्तावेज होने के बावजूद भी दुकानों में तोड़फोड़ की गई. कुशल चौक पर ही बनी गणेश गुप्ता की जूस की दुकान साल 1977 से जहांगीरपुरी इलाके के कुशल चौक पर चल रही है.
इस दुकान को भी एमसीडी के पीले पंजे ने अपनी चपेट में ले लिया. दुकान के मालिक गणेश गुप्ता सरकारी कागजात लेकर एमसीडी अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाते रहें कि कम से कम कागजों पर नजर डाल लीजिए, लेकिन उस वक्त तो आंख मूंदकर बुलडोजर चला जिया गया. अब इस कार्रवाई के खिलाफ गणेश गुप्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, जहां उन्होंने याचिका दायर कर मुआवजे की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप