नई दिल्ली: संगम विहार की रतिया मार्ग में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान बिजली कंपनी BSES की केबल कट गई. खुदाई के पूर्व औपचारिक तौर पर नियमानुसार जल बोर्ड ने इसकी सूचना BSES को नहीं दिया. जिसकी वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इससे BSES को अच्छा खासा नुकसान भी उठाना पड़ा.
मौके पर मौजूद BSES के अधिकारी ने बताया कि जल बोर्ड रतिया मार्ग में पाइप लाइन डालने का काम कर रहा है. नियम के मुताबिक जब जल बोर्ड किसी इलाके में गहरी खुदाई करने वाला हो तो इसकी एक पूर्व सूचना संबंधित क्षेत्र के BSES के अधिकारियों को देनी होती है, ताकि संभावित बिजली के केबल के नुकसान को रोका जा सके. लेकिन इस मामले में जल बोर्ड के अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया. जिसकी वजह से रतिया मार्ग में हुई गहरी खुदाई के दौरान बिजली की केबल जेसीबी मशीन से कट गई.
इससे न सिर्फ बिजली कंपनी को नुकसान हुआ, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी अनावश्यक अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. अधिकारी ने बताया कि वह जल बोर्ड के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए संबंधित विभाग में शिकायत करेंगे और बिजली कंपनी BSES को जो भी नुकसान इसमें हुआ है. जिसकी भरपाई के लिए जल बोर्ड को कहेंगे.
यह भी पढ़ें- संगम विहार: रतिया मार्ग में मैनहोल खुला, हादसे को दे रहा दावत
बता दें कि रतिया मार्ग में महीने में कम से कम दो बार खुदाई होती है और यह सिलसिला लगातार जारी रहता है. चाहे सड़क पक्की हो या कच्ची बार-बार ऐसी स्थिति होने से यहां से हर रोज गुजरने वाले हजारों लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इनमें से ट्रैफिक की समस्या सबसे बड़ी है, जिसमें फंसकर लोग अक्सर अपने ऑफिस में लेट हो जाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें सैलरी कटने के रूप में भुगतना पड़ता है.