नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में पिटाई करके लूटपाट की कोशिश करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें जोगेंद्र सिंह नाम के शख्स को देर रात दो युवकों ने अचानक पकड़ लिया. पहले उसकी पिटाई की फिर उसका गला दबाकर लूटपाट करने की कोशिश की. जब उसमें सफल नहीं हुए तो दोनों वहां से भाग गए.
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि लूटपाट की इस कोशिश के मामले में द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी संदीप को लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह वारदात की रात अपने जीजा के साथ दारू पी रहा था. जब शराब कम पड़ गई और शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. तो दोनों ने लूटकर उस पैसे से और शराब पीने के लिए सोची.
दोनों जेजे कॉलोनी से बाहर निकले और आगे उनकी नजर उसी रास्ते पर पैदल जा रहे एक शख्स पर पड़ गई. जिससे आरोपियों ने लूटपाट की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. पहले उसको पीटा फिर गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन जब लगा कि उससे लूटपाट नहीं कर सकते तो दोनों फिर वहां से भाग गए.
इसे भी पढ़ें : ऑटो चालक से लूट की वारदात, नाबालिग सहित दो को दबोचा
द्वारका नॉर्थ थाना के एसएचओ विजेंदर सिंह की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर रामकिशन और कांस्टेबल राजू राम ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार लिया. पूछताछ और लीगल कार्रवाई के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी उसके जीजा की तलाश पुलिस कर रही है.