नई दिल्ली: इंद्रपुरी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी रतनपुर के एक घर से की गई. इनके पास से 42 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
बड़े सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़
दरअसल, इंद्रपुरी पुलिस को पिछले कुछ दिनों से बड़े स्तर पर सट्टा खेले जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके आधार पर पुलिस लगातार जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी. 7 फरवरी को पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद मायापुरी एसीपी और इंद्रपुरी एसएचओ सुरेंद्र सिंह की निगरानी में टीम बनाई गई. इसमें एसआई भुवनेश, एएसआई सुरेश पाल, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, कॉन्स्टेबल रामप्रेम रविन्द्र को शामिल किया गया.
टीम ने रतनपुर इलाके के घर पर रेड किया, तो वहां 15 लोग कार्ड के माध्यम से जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने सट्टा चलाने वाले संजू और राजू सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों के साथ गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि सभी छोटे-मोटे व्यवसाय करते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण इनका काम प्रभावित हुआ और फिर घर चलाने के सट्टा शुरू किया.
4 पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए 15 में से चार आरोपी ऐसे हैं, जिन पर पहले से इंद्रपुरी थाने में सट्टा खिलाने के मामले दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से 4 प्लेयिंग कार्ड के साथ 42 हजार की स्टेक मनी भी बरामद हुई है.