नई दिल्ली: दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में सड़क किनारे बेडशीट से लिपटा हुआ युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. चादर से लपेट कर उसे यहां फेंका गया है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं.
शुरुआती जांच में मामला हत्या कर शव को यहां डंप करने का लग रहा है. युवक की उम्र तकरीबन 25 से 30 साल के आसपास है. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जो दिल्ली के प्रताप नगर का रहने वाला है. इस पर कई थाने में चोरी के तकरीबन 20 मामले दर्ज हैं.फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:भीड़ ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप