नई दिल्ली : पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद ईटीवी भारत (Etv Bharat team) की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग स्थित पीएफआई के ऑफिस का जायजा लिया. यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यातायात सामान्य तरीके से चल रहा है. मीडिया का यहां जमावड़ा लगा है. पीएफआई के ऑफिस का शटर बंद है और यहां से पीएफआई का बोर्ड भी हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- केन्द्र ने PFI पर लगाया बैन, अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने किया स्वागत...इन संगठनों ने जताई आपत्ति
पांच साल के लिए लगा है बैन : बता दें केंद्र सरकार ने पीएफआई(PFI) पर 5 साल के लिए बैन लगाया है. बीते दिनों केंद्रीय एजेंसियां गैर कानूनी गतिविधियों के लिए पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी और कई गिरफ्तारियां हुई थीं. अब केंद्र सरकार ने इस संगठन को अगले 5 साल के लिए बैन कर दिया है. इसके साथ ही इसके सहयोगी अन्य 9 संगठनों को भी बैन किया गया है.
इलाके में है धारा 144 लागू : शाहीन बाग इलाके में स्थित पीएफआई(PFI) के ऑफिस पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिस जगह पर पीएफआई का ऑफिस हुआ करता था वहां का शटर बंद है वही पीएफआई का बोर्ड भी हटा दिया गया है. हालांकि यहां की सड़क पर सामान्य तरीके से लोग आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और बुधवार सुबह से यहां पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. बता दें कि जामिया इलाके में पुलिस ने धारा 144 लागू कर रखी है और किसी भी तरह के मशाल जुलूस, कैंडल मार्च और धरना- प्रदर्शन पर रोक है. यहां पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
30 लोगों को लिया था हिरासत में : बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय एजेंसियों के स्तर से पीएफआई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई थी और देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी कर सैकड़ों की संख्या में पीएफआई से जुड़े नेताओं गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार सुबह भी यह कार्रवाई हुई थी, जिसमें बहुत सारे लोगों को हिरासत में लिया गया था. दिल्ली में एनआईए की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी कर 30 लोगों को जामिया नगर और शाहीन बाग इलाके से हिरासत में लिया गया था. इन इलाकों में पुलिस की ओर से17 नवंबर तक धारा 144 भी लगाई गई है. बता दें कि कई राज्यों की पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय से पीएफआई को बैन करने की मांग की गई थी. अब केंद्र सरकार ने पीएफआई और उसके सहयोगी 9 संगठनों को बैन कर दिया है.
ये भी पढ़ें :-NIA Raids: एमपी दंगों में PFI लीडर्स का हाथ! आज देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की, MP से 21 संदिग्ध हिरासत में