नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता जेपी लोहिया के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने G1 ब्लॉक में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी नेता और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जेपी लोहिया ने कहा कि इस समय आयानगर में पानी की कमी से जनता परेशान है. कोरोना काल में जहां कामकाज बंद होने से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. वहीं आज खरीदकर पानी का गुजारा करना पड़ रहा है. अब लोग ऐसी मारामारी में कहां जाएं. इसीलिए उन्होंने प्रदर्शन किया ताकि स्थानीय विधायक लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: चांदनी चौक: मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पानी की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
RWA ने भी जाहिर की नाराजगी
वहीं G1 RWA के सेक्रेट्री ने बताया कि उनके यहां पिछले करीब 2 साल से पानी की भारी किल्लत है, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से की गई, लेकिन अभी तक समस्या जस के तस बनी हुई है.