ETV Bharat / city

दक्षिणी दिल्ली : आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन - जल संकट आयानगर दक्षिणी दिल्ली

गर्मी के मौसम में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत की समस्या देखने को मिलती है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने G1 ब्लॉक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

protest against kejriwal government on water crisis south delhi
पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता जेपी लोहिया के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने G1 ब्लॉक में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी नेता और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जेपी लोहिया ने कहा कि इस समय आयानगर में पानी की कमी से जनता परेशान है. कोरोना काल में जहां कामकाज बंद होने से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. वहीं आज खरीदकर पानी का गुजारा करना पड़ रहा है. अब लोग ऐसी मारामारी में कहां जाएं. इसीलिए उन्होंने प्रदर्शन किया ताकि स्थानीय विधायक लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन


ये भी पढ़ें: चांदनी चौक: मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पानी की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन

RWA ने भी जाहिर की नाराजगी
वहीं G1 RWA के सेक्रेट्री ने बताया कि उनके यहां पिछले करीब 2 साल से पानी की भारी किल्लत है, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से की गई, लेकिन अभी तक समस्या जस के तस बनी हुई है.

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता जेपी लोहिया के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने G1 ब्लॉक में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी नेता और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जेपी लोहिया ने कहा कि इस समय आयानगर में पानी की कमी से जनता परेशान है. कोरोना काल में जहां कामकाज बंद होने से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. वहीं आज खरीदकर पानी का गुजारा करना पड़ रहा है. अब लोग ऐसी मारामारी में कहां जाएं. इसीलिए उन्होंने प्रदर्शन किया ताकि स्थानीय विधायक लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन


ये भी पढ़ें: चांदनी चौक: मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पानी की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन

RWA ने भी जाहिर की नाराजगी
वहीं G1 RWA के सेक्रेट्री ने बताया कि उनके यहां पिछले करीब 2 साल से पानी की भारी किल्लत है, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से की गई, लेकिन अभी तक समस्या जस के तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.